गुणवत्तापूर्ण तरीके से करायें भवनों का निर्माण कार्य: डीएम – कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं के इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाया जायेगा सुदृढ़

फतेहपुर। ईसीआरपी द्वितीय फेज योजना के अंतर्गत भवन विहीन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट व क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ किये जाने हेतु 39 स्वास्थ्य उपकेन्द्र, 35 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में छह बेड की यूनिट, सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीस बेड यूनिट, पचास यूनिट बेड के एक सीएचसी का निर्माण/रिनोवेशन 15 वें वित्त आयोग से किया जाना है। इसके लिए नामित कार्यदायी संस्थाए बनाये गए स्टीमेट/ड्राईंग के अनुसार गुणवत्तापूर्ण चरणबद्ध तरीके से भवनों का निर्माण/रिनोवेशन का कार्य करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिन उपकेन्द्रों को बनाने में भूमि संबंधी समस्या आ रही है उनके संबंधित उप जिलाधिकारियों से समंन्वय बनाते हुए समस्या का निराकरण कराते हुए रिपोर्ट से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की निरंतर निगरानी बनाये रखें। कार्यदायी संस्थाए समय से अपनी यूसी रिपोर्ट नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए भेजें। जिससे शासन स्तर से समय से धनराशि प्राप्त हो सके और निर्माण व रिनोवेशन का कार्य समय से हो सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील भारती, दिवाकर मिश्रा जेई उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम-55, पुष्पराज सिंह जेई उ0प्र0 सहकारी संघ लि0 निर्माण प्रखंड, चन्दन कुमार आरई सी. एंड डीएस यूनिट-55, प्रमोद यादव आरई सी एंड डीएस यूनिट-55, राजेन्द्र कुमार आरई सी. एंड डीएस यूनिट-15 सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.