दिव्यांगों के अत्याचार पर भड़की सहायता समिति – नहर कालोनी में धरना देकर न्याय की लगाई गुहार

फतेहपुर। प्रदेश में दिव्यांगों के ऊपर हो रहे अत्याचार पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद विकलांग कल्याण सहायता समिति के पदाधिकारियों ने नाराजगी का इजहार करते हुए नहर कालोनी प्रांगण में धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की। तत्पश्चात जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर दिव्यांगों की सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद विकलांग कल्याण सहायता समिति के प्रबंधक जितेंद्र कुमार मिश्र अष्टावक्र की अगुवाई में पदाधिकारी नहर कालोनी पहुंचे। जहां धरना देते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिंदकी नगर अध्यक्ष रामराज वर्मा दिव्यांग हैं। प्रधान ने सरकारी आवास मुहैया कराया और मकान का निर्माण शुरू हुआ। लेकिन दबंगों ने दीवार खड़ी करने से मना कर दिया। जिससे मकान का निर्माण कार्य अधर में लटक गया। कई बार आवाज उठाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वक्ताओं ने कहा कि बांदा जनपद के अंतर्रा गांव की रहने वाली 19 वर्षीय दिव्यांग प्रिया तिवारी का अपहरण कर लिया गया। इस मामले पर अतर्रा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया जाये कि दिव्यांग प्रिया को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराकर कड़ी कार्रवाई की जाये। इस मौके पर रामराज वर्मा, धर्म सिंह, विजय प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार, रामदत्त, भूपेंद्र कुमार, आशा देवी, नवल यादव, श्रवण कुमार सिंह, अरविंद कुमार भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.