जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ एवं सूखा की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी नगरीय/ग्र्रामीण क्षेत्रों में आगामी दिनांक 10 जून से 20 जून, 2023 तक बृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाकर नाला/नालियों की सफाई का कार्य सफाई कर्मियोें की ड्यूटी लगाकर कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने साफ-सफाई कार्य का रोस्टर भी तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में सम्भावित सूखा एवं बाढ जैसी दैवीय आपदा से निपटने के लिए समस्त आवश्यक तैयारी किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में उन्होंने सम्भावित सूखा की तैयारी के सम्बन्ध में तालाबों में पानी के भरे जाने तथा बाधों एवं नहरों में पानी की उपलब्धता के सम्बन्ध में केन प्रखण्ड के अभियंता से जानकारी प्राप्त की, जिस पर बताया गया कि 03 जुलाई से नहरों का संचालन किया जायेगा। उन्होंने राजकीय नलकूपों तथा हैण्डपम्पों को संचालित रखने तथा भूसा चारे की पर्याप्त व्यवस्था रखन