इंदिरानगर में 10वीं की छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई 

 

लखनऊ के इंदिरानगर में 10वीं की छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। रेप की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में छात्रा के शरीर में कोई अंदरूनी चोट नहीं है।

परिजन पड़ोस के किशोर पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जबकि आरोपी का कहना है कि लड़की के घर वालों ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद वह वहां से भाग गया था। वहीं, पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल पर भी जांच कर रही है।

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर किशोर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया- बुधवार को मैं लड़की के घर गया था। लड़की के घरवालों ने हम दोनों को पकड़ लिया था। मेरे वहां से जाने के बाद क्या हुआ, मुझे नहीं पता।

इंस्पेक्टर छत्रपाल ने कहा, घटना के वक्त उसके माता-पिता पॉलिटेक्निक स्थित अपनी प्रेस की दुकान पर थे, लेकिन उस समय उसके छोटे भाई-बहन कहा थे। परिजन इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए पुलिस ने ऑनर किलिंग के एंगल पर भी जांच तेज कर दी है। पुलिस इलाके का सीसीटीवी खंगालने की भी कोशिश कर रही है।

7 जून को घर के कमरे में शव मिलने के बाद पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लिया था। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर घर चले गए। इसी बीच उन्हें हत्या की बात का पता चला। इसके बाद उन्होंने शव सड़क पर रखकर नारेबाजी शुरू कर दी।

सूचना पर एसीपी गाजीपुर दिलीप सिंह भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। परिजनों की मांग थी कि आरोपी युवक को फांसी की सजा दिलाने के लिए केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। साथ ही 25 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाए। इस दौरान सड़क से शव हटाने को लेकर पुलिसकर्मियों और प्रदर्शन में जुटे लोगों में तीखी नोक-झोक भी हुई। करीब आधे घंटे प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजनों ने छात्रा का अंतिम संस्कार किया।

पिता ने कहा, आरोपी घर के पड़ोस में ही रहता है। वह घर के पास ही अपने भाई के साथ ऑटोमोबाइल की दुकान चलाता है। वह अक्सर बेटी को आते-जाते परेशान करता था। रास्ते में अश्लील हरकतें करता था। बेटी ने विरोध किया तो उसे धमकी देता था। बेटी ने डर के घर में किसी को नहीं बताया।

छात्रा की मां ने कहा, “मेरी बेटी पढ़ने में बहुत होशियार थी। इस बार 10वीं की परीक्षा दी थी। 7 जून को घर में बेटी अकेली थी। मैं काम पर चली गई थी। लगभग 2 बजे जब मैं घर लौटी तो देखा कि पड़ोस का रहने वाला लड़का घर के अंदर ही था। मेरे पहुंचते ही वह घर से भाग निकला। जब मैं कमरे के अंदर पहुंची तो देखा बेटी का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। इस दौरान मेरी चीख निकल गई। बेटी के कपड़े अस्त-व्यस्त थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.