मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। पुलिसकर्मियों को अधिक कार्यकुशल व दक्ष बनाने हेतु पुलिस लाइन में चल रहे 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा प्रशिक्षुओं को दी गई ट्रेनिंग । पुलिस-जन संवाद, व्यावहारिक कार्य प्रभाव तथा फील्ड क्रियाकलाप आदि के बारे में दी गई जानकारी ।
श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन श्री भानू भास्कर के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के निर्देशन में जनपद में पुलिस लाइन में चल रहे आरक्षियों के विशेष प्रशिक्षण सत्र में 09 जून 2023 को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । बता दें कि पुलिस कर्मियों को अधिक कार्यकुशल, दक्ष व कार्य क्षेत्र में व्यावहारिक बनाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन में आरक्षियों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र चलाया जा रहा है जिसमें क्रम से आरक्षियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसके अन्तर्गत पुलिस कर्मियों को शारीरिक फिटनेस, ड्रिल व शस्त्रों के प्रयोग के साथ-साथ पुलिस-जनता संवाद, कार्य क्षेत्र में व्यावहारिक क्रियाकलाप आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 09.06.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा प्रशिक्षुओं को इनडोर एक्टिविटी के अन्तर्गत पुलिस बलों की शक्तियों, व्यावहारिक क्रियाकलापों तथा फील्ड में अपनाई जाने वाली नीतियों एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई ।