✍️ मलय पांडेय ✍️
चाचा के हिस्से की भी जमीन का भतीजी ने कर दिया बैनामा !
फतेहपुर। विवादित जमीन पर अवैध कब्जा करने की डीएम और एसपी से शिकायत की गई है। पीड़ितों ने डीएम से मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। खागा कोतवाली क्षेत्र के धूमनगंज निवासी मो. गुफरान और मो. अलीम ने शिकायती पत्र में बताया कि उनकी पैतृक जमीन शहजादपुर में स्थित है। जमीन वरासतन मीरा बख्श से प्राप्त हुई थी। उन लोगो के पिता स्व. मो उस्मान और स्व. मो. हलीम ने अपने भाई यूसुफ से बंटवारे को लेकर 2004 में एक वाद न्यायालय में दाखिल किया था। जो अभी भी विचाराधीन है। मुकदमे के दौरान यूसुफ की मृत्यु हो गई। मुकदमे में यूसुफ की वारिस पुत्री असमत आरा को प्रतिस्थापित किया जा चुका है। आरोप लगाया कि असमत के जेठ के लड़के ने असमत आरा को पैसों का लालच देकर उससे शबनम, शिवकांत, अंकित को पूरी जमीन का 2022 में फर्जी तरीके से बैनामा करा दिया। जबकि असमत का एक तिहाई हिस्सा होता है। लेकिन साजिश के तहत सभी लोगो ने मिलकर पूरी जमीन का बैनामा करा लिया। पीड़ितों ने बताया कि गुरुवार की सुबह इकबाल अपने 20-25 साथियों के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचा तो सभी लोगो ने उसका विरोध किया और पुलिस को सूचना दी। जिसके चलते वह लोग भाग गए। पीड़ितों ने डीएम से मांग की है कि मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए।