मेडिकल स्टोरों में लगेंगे वैधानिक चेतावनी वाले स्टीकर – स्टीकर के माध्यम से दवा व्यापारियांे को जागरूक करेगा एसोसिएशन
फतेहपुर। जिले के सभी मेडिकल स्टोरों में नशीली दवाओं की सूची चस्पा किए जाने सहित नियमानुसार शेड्यूल एच-1 व शेड्यूल एक्स की दवाओं की बिक्री के लिए जिलाधिकारी श्रुति द्वारा दिये गये निर्देशों पर अमल करते हुए डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन व औषधि निरीक्षक ने संयुक्त प्रयास करके वैधानिक चेतावनी वाले स्टीकर लांच किए।
एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिवेदी की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और डीएम को वैधानिक चेतावनी वाला स्टीकर सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस स्टीकर के माध्यम से समाज में दवा व्यापारियों में जागरूकता लाने का कार्य किया जायेगा। स्टीकर का प्रारूप इस प्रकार है लिखित चिकित्सकीय परामर्श के बिना नारकोटिक्स पदार्थों से युक्त औषधियों शेड्यूल एच-1 व शेड्यूल एक्स का अनाधिकृत व्यक्तियों/अव्यस्कों को विक्रय किया जाना दंडनीय अपराध है। इस मौके पर संरक्षक राम प्रसाद गुप्ता, जिला महामंत्री राजेश, कोषाध्यक्ष विवेक सिंह, राजीव गुप्ता, आलोक गुप्ता, करन रस्तोगी, साहिल सहित तमाम दवा व्यापारी मौजूद रहे।