सात सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन – पीएम व सीएम को ज्ञापन भेजकर मांगे पूरी किए जाने की मांग

फतेहपुर। सात सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
संघ के जिलाध्यक्ष बाबूलाल की अगुवाई में सफाई कर्मचारी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सफाई कर्मचारियों की मांगे काफी समय से लंबित चल रही हैं। इसके बावजूद निराकरण नहीं कराया जा रहा है। मांग किया कि पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनाई जाये, पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति की जाये, सफाई कर्मचारियों को 1900 ग्रेड पे का लाभ दिया जाये, जून माह में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर होने वाले चयन प्रक्रिया में बीस प्रतिशत पदोन्नति हेतु पद सुरक्षित कर चयन किया जाये, विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का पद नाम पंचायत सेवक किया जाये, पेरोल व्यवस्था समाप्त कर अन्य विभागों की भांति विभाग द्वारा वेतन आहरित कराया जाये तथा पुरानी पेंशन व्यवस्था को पूर्व की भांति बहाल किया जाये। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह यादव, सुरेंद्र पाल, नीरज बाल्मीकि, सुरेश चंद्र बाल्मीकि, किशुनलाल गौतम, महेश प्रसाद पाल, रोशनलाल, रमेश चंद्र पाल, भगवानदास, अशोक भारती, जितेंद्र गौड़, देवनारायण मौर्य, समी अशरफ, शिव प्रकाश पाल, राम बहादुर, शिव भोला, शैलेंद्र पाल, शिवचंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.