15 जून तक प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में आवेदन करें पोर्टल खुला

 

न्यूज वाणी ब्यूरो

हापुड। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य की विभिन्न परियोजनाओं का लाभ लेने के लिए विभागीय पोर्टल 15 जून तक खोला गया है प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री रामानन्द ने बताया कि मत्स्य पालन एवं पात्र
http:// fymis. Upsdc.gov.in पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना के तहत निजी भूमि में तालाब तैयार कर मत्स्य पालन, बायोफलाक टैंक निर्माण, मत्स्य बीज उत्पादन के लिए तालाब तैयार करने लघु एवं मध्यम मत्स्य विक्रय केन्द्र आदि शामिल हैं।

वृहद आर० ए० एस० में अन्य श्रेणी को 20 प्रतिशत तथा महिला एस सी.एस टी की 25 प्रतिशत अन्य योजनाओं में सभी श्रेणी को 40 प्रतिशत तथा महिला, एस सी.एस टी को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।

यह जानकारी प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण हापुड द्वारा दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.