चौकाघाट लकड़ी मंडी के व्यापारियों ने नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ G20 के नाम पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध मे किया चक्काजाम
रोहित सेठ
वाराणसी। चौकाघाट लकड़ी मंडी के व्यापारियों ने शहर में हो रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में आज सुबह चक्का जाम किया, चौकाघाट लकड़ी मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ रविंद्र चौहान का कहना है कि नगर निगम के प्रवर्तन दल के अधिकारियों द्वारा जी-20 के नाम पर हम लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है और आज सुबह नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा हम लोगों के दुकान को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया जिसके विरोध में हम लोगों ने चक्का जाम किया है वही मौके पर चेतगंज थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने पहुंचकर व्यापारियों को समझा-बुझाकर चक्का जाम को समाप्त करवाया। डॉ रविंद्र चौहान ने कहा कि हम शासन और प्रशासन से मांग करते हैं कि जिस तरह से जी-20 सम्मेलन में हम पूरे तन मन धन से प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं उसी प्रकार से प्रशासन भी हम लोगों का सहयोग करें। हमारा उत्पीड़न न किया जाए।