जेसीबी से कराये जा रहे मनरेगा के कार्य

 

 

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम की खास रिपोर्ट

 

अतर्रा/बांदा | तहसील अंतर्गत स्थित बंडे गांव हमेशा किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहता है
ऐसा ही एक मामला पुनः सामने आया है जिसमें बंडे गांव के ग्राम प्रधान द्वारा तालाब की मिट्टी खुदाई करने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है ।जबकि गांव में उपस्थित मनरेगा मजदूर या तो घर बैठकर मुफ्त तनख्वाह ले रहे है या फिर बेरोजगारी का बोझ ढो रहे है ।लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने अपने आंखों में काली पट्टी बांध रखी है जिसके चलते वे यह भी नहीं देख पा रहे हैं की उनके नाक के नीचे ही मजदूरों का हक छीना जा रहा है या फिर यूं कहें कि कही कहीं न कहीं जिम्मेदार अधिकारी भी इसमें शामिल है ।आपको आगे यह भी बतादें की जब हमने फोन द्वारा इस बात की जानकारी बीडीओ महुआ से ली तो उन्होंने बताया की जेसीबी द्वारा खनन कराए जाने का आदेश उच्चाधिकारियों द्वारा मिला है | बीडीओ किनारा काटते हुए दिखाई दिया,जिसके बाद अब सवाल तो यह उठता है की क्या बीडीओ के अनुसार उच्चाधिकारियों ने ही गरीब लाचार मजदूरों का हक छीनने की बात कही है ।आखिर कौन है वे उच्चाधिकारी जिन्होंने बीडीओ साहब को बुल्टोजर से खनन करने का कहकर मजदूरों का हक छीन लिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.