नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों के बीच आज से द्विवार्षिक वार्ता शुरू होगी। इसमें दोनों पक्षों की ओर से सीमा पार अपराधों से निपटने और बेहतर तालमेल बनाने के उपायों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है।
बातचीत के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश का 15 सदस्यीय एक दल उसके महानिदेशक (डीजी) मेजर जनरल एकेएम नजमुल हसन के नेतृत्व में शनिवार को दिल्ली पहुंचा। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक सुजॉय लाल थाओसेन और बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। चार दिवसीय बातचीत बीएसएफ के दक्षिण दिल्ली स्थित छावला कैंप में होगी और 14 जून को समाप्त होगी।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों के बीच सीमा पार अपराधों से संयुक्त रूप से निपटने और समय पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा, विकासात्मक और ढांचागत कार्यों, समन्वित सीमा प्रबंधन योजना (सीबीएमपी) के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए संयुक्त प्रयास और विश्वास बहाली उपायों (सीबीएम) पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।