फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर सिद्धपीठ श्री बिहारीजी मोटेश्वर महादेव मन्दिर कृष्ण बिहारी नगर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की आज प्रथम वर्षगांठ पर दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मनाते हुए श्रीराम चरित मानस का पाठ किया गया। मन्दिर परिसर शक्ति-भक्ति से सराबोर रहा। बड़ी संख्या मंे भक्तों ने शिरकत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। शहर के मोहल्ला कृष्णबिहारी नगर स्थित सिद्धपीठ श्री बिहारीजी मोटेश्वर महादेव मन्दिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना दिवस की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रथम दिन श्रीराम चरित मानस का पाठ सुनने के लिए सुबह 10 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। मन्दिर परिसर की साज सज्जा कर भव्यता प्रदान की गयी थी। कथा वाचक द्वारा श्रीराम चारित मानस का पाठ किया गया। इस मौके पर जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरन, श्रीमती राजकुमारी शरन, अमिताभ बिहारी शरन, शैलेन्द्र शरन सिम्पल, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, गायत्री परिवार के सतीश शिवहरे, अमिताभ शरन, शैलेन्द्र शरन सिम्पल, गुड्डू मोदनवाल, अरूण जायसवाल, अनिल बाजपेयी, धनन्जय द्विवेदी, आशीष मिश्रा बेलू, अनुज दीक्षित, मनोज घायल, आशीष अग्रहरि, जय प्रकाश सिद्धराज, अमित बिहारी शरन बाॅबी, अमित गुप्ता, सुरेन्द्र पाठक, गिरजा शंकर सोनी, हरि चैरसिया, दिलीप मोदनवाल, विनोद मोदनवाल आदि रहे। जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरन व राजकुमारी शरन ने सभी का आभार जताया।
Next Post