सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों की सलामती के लिए पुलिस प्रशासन आये दिन लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नये-नये तरीके आजमाते नजर आते हैं. कभी चालान, तो कभी किसी और तरीके से लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश करती नजर आती है, बावजूद इसके कुछ लोग यातायात नियमों की अनदेखी करते नजर आते हैं, जिसके कारण कई बार वे खुद के साथ-साथ दूसरों की भी जान खतरे में डाल देते हैं. सोशल मीडिया पर यूं तो हर कभी दिल्ली और मुंबई पुलिस के तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें वे जनता को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लेते नजर आते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मैसेज देते हुए दिल्ली पुलिस ने एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जो इन दिनों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.