अखिल भारतीय बारी संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुईं संपन्न 

रोहित सेठ

 

 

 

वाराणसी। अखिल भारतीय बारी संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं राष्ट्रीय युवा बारी समागम वाराणसी उ0 प्र0 ,स्थित होटल जनक में सम्पन्न हुआ। जिसमें कई प्रस्ताव पारित कर केन्द्र व राज्य सरकारों को भेजे जा रहे है। संघ का प्रस्ताव पारित करके प्रमुख मांग सरकार को भेजी गई है, उसमे देश मे बारी जाति को अती पिछड़े वर्गों में शामिल करने की मांग प्रमुख है। बैठक में अनेक प्रांतों के प्रतिनिधियो ने भाग लिया, जिसमें उ प्र., म० प्र, झारखंड, बिहार- छत्तीसगढ़, पं0 बंगाल, दिल्ली, हरियाणा व महाराष्ट्र प्रात्तो के प्रतिनिधि शामिल हैं। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोकीप्रसाद बारी, अनिल बारी, नरेश बारी, ब्रजेश बारी, मनोज रावत, जनार्दन प्रसाद बारी मनबोध रावत सत्येन्द्र कुमार प्रमुख रहे। बैठक की अध्यक्षता त्रिलोकी प्रसाद बारी ने किया ( आखिल भारतीय बारी संघ, वाराणली इकाई के जिला अध्यक्ष, जनार्दन राम बारी के तत्वावधान में) कार्यक्रम का संचालन  सफल  संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.