रोहित सेठ
आज दिनांक 11 जुन 2025 को होटल प्रताप पललेश, कैन्ट वाराणसी में Board of Directors/ Prineipals meet में उत्तर प्रदेश एवम उत्तरा खण्ड राज्य & Acadmic board से एफिलिएटेड, Institute & Director’s and principal उपस्थित थे। All India medicollaboratory Technologists!
Association (aimlta) देश का एकमात्र Lab Technologie # Asociation/aimlta Apex hardly Association 1970 से ही कैडर के update के लिए साल में एक scientific seminar किसी भी राज्य के मेडिकल कालेज होता रहा रहा है। एसोसियशनन विश्व समुदाय के technologists Associatin के साथ भी सम्बंध होकर कार्य कर रहा है। aimlta के तहत कई Board कामे कर रहे है, जैसे- फौरन क्लोवरेशन कमेटी एकेडमिक बोर्ड एव इकीटोरियल बोर्ड। सभी बोर्ड अपने -2 कर्तव्य को बखुबी निभा रहे हैं।
ऐकैडमिक बोर्ड के तहत देश भर में लगभ 225 इंस्टिट्यूट Affinated of हैं। जिसका सेलेब्स देश के दूसरे विश्वविद्यालय एवम मेडिकल कॉलेज के समान है। सभी institute मानक के साथ कार्य करें एवम ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वीत हो सके इसके लिए Director’s मीटिंग कर दिशा तय किया जाता है।
1 =मिटिंग में ऐडमिक बोर्ड के चेयरमैन एव परिक्षा नियंत्रक Dr B. N shukla and Dr birendr kumar ने सभी direetor’s को निदेश दिया कि बोर्ड के SOP के तहत Infrastructur
एजुकेशनल महौल बनाये रखा जाय।
2=General Secretary aimlta. Dedendra Prasad ne Institute के बच्चे को ऑनलाइन क्लास एवम के माध्यम से देश के कोने कोने & Teacher & u.p.के student को class करवाने हेतु भरोसा दिया।
3.president aimlta mr. manmohan Das ने ने aimlta एफिलिटेड इंस्टीट्यूट के बच्चो Campus selection Association के से माध्यम से करवाने हेतु किये जा रहे प्रयास पर चर्चा किया ।
4 =परीक्षा नियंत्रक डॉ0 वीरेन्द्र कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान के बाद सभा की सामाप्ती की गई। सभा में मनोज मौर्य ,उमेश कुमार, रामलाल,गो त्रिपाठी, सोमारूराम, उभयसरोज के साथ समस्त डायरेक्टर उपस्थित थे।