भीषण गर्मी में फ्रूटी पीकर बच्चे हुए खुश – मलिन बस्तियों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का हो रहा निरंतर प्रयास: सौम्या

फतेहपुर। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप के बीच सभी को ठंडे पेय पदार्थों की ललक होती है। भीषण गर्मी से मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से समाजसेविका ने गिहार बस्ती समेत सनगांव डेरा में बच्चों के बीच फ्रूटी का वितरण किया। फ्रूटी पीकर बच्चों ने राहत की सांस लेकर खुश नजर आये।
अमर क्रांति फाउंडेशन की संचालिका सौम्या सिंह पटेल ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क शिक्षा इन बस्तियों मे प्रदान करने का कार्य भी निरंतर चार वर्षों से चल रहा। बताया कि इन मलिन बस्तियों में रहने वाले सभी मासूम बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर इनके भविष्य को सुधारने का निरंतर प्रयास कर रही है। साथ ही इन बस्ती वासियों की मूलभूत समस्याओं के लिए भी शासन प्रशासन से मांग उठाती रहती हैं। उन्होने कहा कि अन्य समाजसेवी संस्थाओं को भी इन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर वंदना तिवारी एडवोकेट, डा. अंगद सिंह चंदेल, ऋषि रंजन पटेल, प्रशांत सिंह गौतम, शैलेन्द्र गिहार उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.