नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों समेत मेधावी बच्चों को किया सम्मानित – अच्छी शिक्षा हासिल कर परिवार व समाज का नाम रोशन करें छात्र: ऊषा मौर्या
फतेहपुर। शहर के वीआईपी रोड स्थित चक्रवती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य सामाजिक संस्थान में रविवार को मौर्य कुशवाहा उत्थान समिति की ओर से मेधा अलंकरण, कैरियर गाइडेंस एवं नवनिर्वाचित नगर निकाय प्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समिति के संरक्षक मंडल के सदस्यों एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य के अलावा वार्ड नं. 2 आवास विकास से निर्वाचित सभासद दीपक कुमार मौर्य, खागा नगर पंचायत से नवनिर्वाचित सभासद अखिलेश मौर्य एवं प्रेमा देवी मौर्य का माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण कर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या के प्रो० रवि प्रकाश मौर्य ने शिरकत की। के अलावा पीजीएस के डीन प्रो. सुमन प्रसाद, विद्या कोचिंग के निदेशक आनन्द कुमार मौर्य, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुभाष चन्द्र मौर्य, डा. मयंक कुशवाहा ने कृषि क्षेत्र, कम्प्यूटर साइंस एवं मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु जागरूक किया। स्नातक छात्रा कु. महिमा मौर्य ने स्वरचित कविता के माध्यम से बच्चों को संघर्ष करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्ची को मेधावी सम्मान एवं ट्राफी देकर समिति ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। हुसैनगंज विधानसभा से विधायक ऊषा मौर्य ने भी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़कर अपना, परिवार व समाज का नाम रोशन की करने की सीख दिया। नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने भी बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने की सलाह दी। अध्यक्षता विजय बहादुर मौर्य एवं संचालन महेन्द्र मौर्य ने किया। इस मौके पर ज्ञान सिंह मौर्य, लालचन्द्र मौर्य, राम खेलावन मौर्य, उमेश कुमार मौर्य, सुभाष मौर्य, विष्णुलाल मौर्य, मेवालाल मौर्य, आरपी मौर्य, श्यामलाल मौर्य, रामचन्द्र मौर्य, हरि मोहन सिंह, श्रीराम मौर्य, प्रेमचन्द्र मौर्य भी उपस्थित रहे।