आरोप: नदियों की धारा मोड़कर निकाली जा रही मोरम – युवा विकास समिति ने सीएम को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर। अवैध खनन के साथ ही खुलेआम हो रही ओवर लोडिंग को लेकर युवा विकास समिति ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर इस पर अंकुश लगाये जाने की मांग की है।
सीएम को भेजे गये ज्ञापन में बताया गया कि जिले में हो रहे अवैध खनन व ओवर लोडिंग से जनमानस परेशान है। सफेदपोश व खाकी के दम पर नदियों की धारा को मोड़कर मोरम निकाली जा रही है। ओवर लोडिंग की वजह से सारी सड़कें ध्वस्त हैं जो कि आने वाली बरसात में तालाब जैसी नजर आएंगी। प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार मिश्रा ने कहा कि खनन से जुड़े सभी अधिकारियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराई जाए जिससे यह पता चल सके कि करोड़ों रुपए उन्होंने चंद महीनों में कैसे कमाए। खनन अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपए का अवैध खनन कराकर चंद लाख रुपए का जुर्माना लगा खानापूर्ति की जाती है। संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी ने कहा कि अवैध खनन व ओवर लोडिंग कराने वाले अधिकारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं जिससे जनमानस में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। ओवर लोडिंग की वजह से गांव क्षेत्र की सड़कें ध्वस्त हो गई है। जिन रास्तों में पैदल चलना भी मुश्किल है ओवरलोडिंग की वजह से न जाने कितने लोगों ने एक्सीडेंट पर अपनी जान गवां दी है। इस मौके में विकास श्रीवास्तव, सुशील, जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, बृजेश, अमन, अफताब आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.