एसएसपी इटावा द्वारा जनपद की समस्त महिला बीट आरक्षियों को निर्देशित कर महिला सशक्तिकरण रैली को दिखाई हरी झण़्डी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन
प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा व जागरूकता हेतु दिनांक 12 जून 2023 से चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत एसएसपी इटावा द्वारा जनपद की समस्त महिला बीट आरक्षियों को निर्देशित कर महिला सशक्तिकरण रैली को दिखाई हरी झण़्डी
प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 12.06.2023 से एक विशेष 15 दिवसीय अभियान की शुरुआत की गई है जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा जनपद की समस्त महिला पुलिस कर्मियों, महिला बीट कांस्टेबल व महिला हेल्प डेस्क अधिकारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन इटावा स्थित सभागार में गोष्ठी कर सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ मुख्यमंत्री सुमंगला योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मुख्यमत्री सामुहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व राष्ट्रीय पोषण मिशन के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुये महिला पुलिसकर्मियों को अपने अपने थाना/बीट क्षेत्र में महिलाओ/बालिकाओ को उक्त योजनाओं की जानकारी देनें साथ ही पुलिस द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 181, यूपी 112 आदि के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया ।
उक्त गोष्ठी के दौरान सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुये महिला पुलिसकर्मियों को अपने अपने थाना/बीट क्षेत्र में महिलाओ/बालिकाओ को उक्त योजनाओं की जानकारी देनें साथ ही पुलिस द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 181, यूपी 112 आदि के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया
इसके उपरान्त एसएसपी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा से महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह , उपजिलाधिकारी ज्योतस्ना बंधु, जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव जिला आपूर्ति अधिकारी इटावा एवं पुलिस व प्रशासऩ के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।