नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस में ट्रेन चेकिंग के दौरान बम की सूचना से हड़कंप

नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली एसी एक्सप्रेस के चारबाग पहुंचने के बाद ट्रेन चेकिंग के दौरान बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन के ए-4 कोच में सीट नंबर 27 पर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सक्लूसिव डिवाइस) मिलने से स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में जीआरपी और आरपीएफ व रेलवे अधिकारियों ने मिलकर प्लेटफॉर्म को छावनी बना दिया। मौके पर ही डॉग स्क्वाड को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू की गई। इसके बाद ट्रेन यार्ड वाशिंग लाइन रवाना हुई।

स्टेशन प्लेटफार्म से दूर यार्ड में सुरक्षित खड़ा कर हुई तलाशी
रेलवे अधिकारियों और जीआरपी व आरपीएफ की मदद से ट्रेन को सबसे पहले सुबह 8 बजे प्लेटफॉर्म से हटाकर यार्ड ले जाया गया। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन को शांत इलाके में खड़ा कर बम विशेषज्ञ को बुलाकर पड़ताल की गई।

टिफिननुमा आकार डिब्बे में निकले थे तार जांच में बम विशेषज्ञों ने अधिकारियों को बताया कि डिब्बे से तार बाहर निकले हुए थे, जिससे शक हुआ था। पूरी जांच के बाद डिब्बा खोला गया तो वह किसी यात्री के बच्चे का प्रोजेक्ट निकला। तब जाकर रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ व जीआरपी को राहत मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.