परीक्षा केंद्र पर अनियमितताएं मिलने पर जिलाधिकारी नाराज,दिये एफआईआर के निर्देश।

परीक्षा केंद्र पर अनियमितताएं मिलने पर जिलाधिकारी नाराज,दिये एफआईआर के निर्देश।
——————————————————————-

●डीआईओएस ऑफिस के लिपिक, प्रधानाचार्य पर एफआईआर के आदेश

●यूपी बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाए गए मां विद्यावती इंटर कॉलेज इटौआ खुटार डीएम एसपी को मिली अनियमितताएं

(शाहजहाँपुर/खुटार):-सात जनवरी को शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओ में नकल विहीन परीक्षा करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है इसी संदर्भ में जनपद में निरीक्षण पर निकले जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चिनप्पा ने सोमवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए खुटार के इटौआ गांव स्थित मां विद्यावती इंटर कॉलेज की जांच की।
जाँच करने पर उन्हें स्कूल में अनियमितताए देखने को मिली। जिस पर जिलाधिकारी का पारा हाई हो गया और उन्होंने डीआईओएस को जमकर फटकार लगाते हुए स्कूल प्रधानाचार्य के साथ ही आधी अधूरी व्यवस्था वाले इस विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले डीआईओएस ऑफिस के लिपिक सुनील मिश्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.