साहब ! पुलिस बेवजह कर रही है परेशान एएसपी ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन

 

          ✍️ मलय पांडेय ✍️

 

फतेहपुर। पुलिस द्वारा बेवजह परेशान और प्रताड़ित किये जाने की शिकायत बीमार वृद्ध ने अपर पुलिस अधीक्षक से की है। एएसपी ने गाजीपुर पुलिस को परेशान न करने के निर्देश दिए है। पीड़ित को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाखा गाँव निवासी रामबली ने शिकायती पत्र में बताया कि वह हृदय रोगी है। उसका पुत्र राहुल जो तीन वर्ष पूर्व घर छोड़कर कानपुर चला गया था। उसके गलत चाल चलन की वजह से उसने पुत्र राहुल से संबंध विच्छेद कर लिया था और अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया था। राहुल के खिलाफ किसी ने शिकायत की तो पुलिस रोजाना उनके घर पर आकर गाली गलौज कर परेशान करती है। जबकि राहुल का उनसे कोई लेना देना नहीं है। पीड़ित ने बताया कि रविवार को गाजीपुर पुलिस उनके घर पर आई और उसकी वृद्ध पत्नी से गाली गलौज कर राहुल के बारे में पूछताछ की। जानकारी न होने की बात कहने पर पुलिस ने थाने बुलाकर प्रताड़ित किया। झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रही है। पीड़ित ने एएसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। एएसपी ने गाजीपुर पुलिस से मामले में पूछताछ की और बेवजह किसी को परेशान न करने के निर्देश दिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.