मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम रमापुर उत्तरी का किया आकस्मिक निरीक्षण।

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम रमापुर उत्तरी का किया आकस्मिक निरीक्षण।
3 माह से सफाई न करने पर सफाई कर्मचारी को किया निलंबित।
सफाई व्यवस्था कराने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी को दिए सख्त निर्देश।

मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा खुदागंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुरगांव का आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद ग्राम रमापुर उत्तरी पहुंची। ग्राम रमापुर उत्तरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 122 शौचालयों के लाभार्थियों की बैठक ली और गांव में उपस्थित लाभार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के टिप्स दिए। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव का सफाई कर्मचारी लटूरी सिंह पिछले 3 माह से नहीं आ रहा है।ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को सफाई कर्मचारी के निलंबन के निर्देश दिये। तत्काल प्रभाव से 3 माह से अनुपस्थित चल रहे सफाई कर्मचारी की शिकायत मिलने पर निलंबित कर दिया गया।और गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी योगेंद्र कुमार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिये।मुख्य विकास अधिकारी के साथ खंड विकास अधिकारी सुधीर कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान गीता सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक आशुतोष बाजपाई, एडीओ पंचायत विजय सिंह तोमर, स्वच्छ भारत मिशन के अजीत सिंह चौहान, यामीन अंसारी, बृजेश कठेरिया, इत्यादि ब्लॉक मुख्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.