नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सभी विद्यालयों किया जाए योगाभ्यास कार्यक्रम : विनोद

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

 

बांदा। नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए एक दिन पहले विद्यालय खोलकर समुचित साफ सफाई व्यवस्था करवाकर 21-जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन सभी विद्यालयों में किया जाय।विद्यालय में सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य- ग्रीष्मकालीन अवकाश मे ली गई मुख्यालय छोडऩे की अनुमति को निरस्त माना जाय-खंड शिक्षा अधिकारी महुआ/बबेरू ।तन्मयता निष्ठा के साथ, विभागीय आदेशों का अनुपालन के प्रति हमेशा सचेत, स्कूल महानिदेशक विजय किरन आनंद को अपना आदर्श मानने वाले ,खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र महुआ विनोद कुमार पटेरिया ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया है ,कि नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21-जून को सभी विद्यालयो मे , योगाभ्यास कार्यक्रम विधिवत आयोजित किया जाय।एक दिन पूर्व निश्चित रूप से विद्यालय खोलकर विद्यालय की समुचित साफ सफाई व्यवस्था कराया जाय।योगाभ्यास मे शामिल छात्रों को फल,मिष्ठान एवं शुद्ध पेयजल का वितरण किया जाय।खानापूर्ति नहीं होना चाहिये । सभी शिक्षक सहभागिता करेंगे।जिन शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन मे मुख्यालय छोडऩे की अनुमति दी गई है।अनुमति स्वतः निरस्त मानी जाय। आपने सख्त हिदायत दिया कि योग दिवस के अवसर पर यदि कोई भी विद्यालय बंद पाया गया और योगाभ्यास कार्यक्रम- विद्यालय में नहीं कराया गया, तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाँदा के निर्देशों की अवमानना के आप खुद जिम्मेदार होगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.