पाइप लाइन बिछाकर सड़क को दुरूस्त करें कार्यदायी संस्थाएं: डीएम – जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये निर्देश
फतेहपुर। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि जनपद में जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण स्वच्छ पेयजल के लिए बनाई जा रही पानी की टंकियों के निर्माण व हर घर नल से जल के लिए टोटियों का कनेक्शन आदि का कार्य मानक के अनुसार समय से पूरा कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओ को दिए। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं में परियोजना का नाम, लागत, कार्यदायी संस्था आदि का बोर्ड लगाया जाये। पाइप लाइन बिछाने में सड़क या मार्ग खोदा जाता है तो पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क व मार्ग को दुरस्त करने का कार्य संबंधित कार्यदायी संस्था कराएं अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही तय की जाएगी। जल जीवन मिशन योजनांतर्गत नागरिकों को जागरूक करने का कार्य स्वयंसेवी संगठन करे और फोटोग्राफ भी भेजें। जिससे निगरानी अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण कर सकें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही टंकियों के कार्य की प्रगति पर निरंतर निगरानी बनाए रखे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अधिशाषी अभियन्ता सौमित्र श्रीवास्तव, सहायक अभियंता कौशल चन्द्र, आईएसए कोऑर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चंदेल, सीबीडीटी कोऑर्डिनेटर स्वाति अवस्थी सहित कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।