युवक की मौत के बाद जाम लगाने वाले एक सैकड़ा ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ 

 

बबेरू/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र बेर्रांव गांव में बालू भरे ट्रक से कुचल कर हुई थी युवक की मौत ।

 

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बेर्रांव गांव में शौच को जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और ब्रेकर बनवाए जाने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। जाम करीब एक घंटे तक लगा रहा। किसी तरह पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया था। सोमवार को पुलिस ने करीब एक सैकड़ा ग्रामीणों के खिलाफ जाम लगाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बेर्रांव गांव निवासी सुनील उर्फ नरोत्तम (14) पुत्र पवन रविवार की सुबह शौच के लिए खेतों की तरफ जा रहा था, तभी पीछे से बालू भरकर आ रहे ओवरलोड ट्रक ने उसे कुचल दिया था। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया था। सूचना पर उप जिलाधिकारी रावेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। जाम लगाने से दोनो तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई थीं। आवागमन बाधित हो गया था। उप जिलाधिकारी ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया था। पुलिस ने एक सैकड़ा अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कानून का उल्लंघन करने पर सीआरपीसी की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.