बीडीए की जनमानस मेंबर साधना वेदांती के भ्रष्टाचार के खिलाफ वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी ने चलाई मुहिम

रोहित सेठ

 

 

 

वाराणसी।  प्रधानमंत्री कार्यालय शिवशरण पाठक को सौंपा पत्रक वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी ने  गुलाबी मीनाकारी के प्रख्यात कलाकार जिन्हें वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री मोदी से इनकी कलाकृति को स्वयं मिलकर सम्मानित किया है जिन का मकान नंबर के0 18/15 है, नारायण दीक्षित लेन, ब्रह्मा घाट, वाराणसी में केवल मरम्मत हो रहा था. इनसे अवैध निर्माण के नाम पर वसूली के लिए वीडियो सदस्य साधना वेदांती ने बी०डी०ए० के कर्मचारी बनारसी व दया शंकर श्रीवास्तव को भेजकर 1,00,000/- से लेकर 25,000/- की अवैध वसूली का दबाव बनाया था। इस बारे में वीडियो के कर्मचारी दयाशंकर श्रीवास्तव ने बलराम दास से फोन पर कबूला है उसे बाकायदा मकान नंबर बता कर भेजा था इसके अलावा साधना वेदांती ने लगभग 8 महीने पूर्व रियल इस्टेट कारोबारी राजू सोनी के द्वारा संकटनासी मंदिर, विशेश्वरगंज, वाराणसी के समीप 300 स्क्वायर फीट का भवन निर्माण कराने के दौरान साधना वेदांती ने भाजपा संगठन से जुड़े नेता शक्ति यादव को भेज कर वीडियो के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के माध्यम से 50,000 रुपए की मांग किया। राजू सोनी के इन्कार करने पर भवन को तत्काल सील करा दिया इसके पश्चात वीडियो के मानिन्द सदस्य अंबरीश सिंह भोला के माध्यम से वाराणसी विकास प्राधिकरण के तत्कालीन जोनल अधिकारी अनिल सिंह से मिलकर यथास्थिति से अवगत कराया तो उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर बाकायदा प्रमाण के साथ दिखाया कि राजू जी के मकान की पूरी फोटो और वीडियो भेजकर वीडियो सदस्य साधना वेदांती ने ही भवन को सील कराया है जिसे तत्कालीन जोनल अधिकारी ने सील खुलवा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.