परियोजना प्रबंधन में कोई ढ़ील नहीं, कार्यदाई संस्था, कार्य समयबद्धता और गुणवत्तापूर्ण के साथ करायें- जिलाधिकारी
रोहित सेठ
वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आज सारनाथ क्षेत्र में पर्यटन विभाग से वित्त पोषित तीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसका प्रस्ताव वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शासन को भेजा गया था जो स्वीकृत हो चुका है।
धम्मेक स्तूप सारनाथ वाराणसी के पास स्थित पार्क का सौन्दर्यीकरण एवं बहु कार्यात्मक क्षेत्र के विकास कार्य का निरीक्षण किया जो 1.80 करोड़ की लागत से बनेगा।
सारनाथ मुनारी रोड पर 0.94 करोड़ की लागत से सर्फेस पार्किंग का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा सारनाथ क्षेत्र में ही सारंगनाथ मन्दिर एवं कुंड का जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी ली तथा मन्दिर मार्ग पर वाटर लीकेज को ठीक कराने व मार्ग के निर्माण कराने का निर्देश दिया।
वेयर हाउस निर्माण में लापरवाही पर पीडब्ल्यूडी अभियंता को नोटिस
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान सदर तहसील में निर्माणाधीन वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया। कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए मौके पर ठीकेदार को कम लेबर लगाने के लिए हैसियत प्रमाण पत्र निरस्त करने की कड़ी चेतावनी दी। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के अभियंता को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
परियोजना की लागत 5.90 करोड़ की है जिसे सितम्बर 2023 तक पूर्ण किये जाने की जानकारी देने पर जिलाधिकारी भड़के और कहा कि इतने कम लेबर से क्या काम कराओगे, शटरिंग में केवल चार मजदूरों के भरोसे मौके पर काम कराने के लिए फटकार भी लगाई।