फतेहपुर। उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिविल लाइन में स्वास्थ्य मिशन टीबी रोग जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्र व छात्राओ ने भाग लिया। आईटीआई के प्रधानाचार्य आशीष कुमार की अध्यक्षता में टीबी रोग के बारे में जागरूक किया।
उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति के सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीबी रोग के बारे में जागरूक किया। टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे को बुलंद किया। आम जनमानस को टीबी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पूनम देवी ने संस्था के बारे में जानकारी दी। टीबी विभाग की ओर से जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को टीबी के लक्षण बताते हुए कहा कि दो हफ्ते से लगातार खांसी आना, बुखार, रात में पसीना आना, भूख न लगना, सीने में दर्द होना, बलगम का आना आदि लक्षण होने पर टीबी की जांच कराएं। जांच व दवा पूर्ण रूप से मुफ्त में दी जाती है। साथ ही टीबी मरीजों को निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रूपये भी सहयोग रूप दिया जाता है। कार्यक्रम में टीबी चैंपियन कल्पना, प्रमोद कुमार कार्यदेशक शिवाकान्त, चन्द्र किशोर, जयचंद्र आदि उपस्थित रहे।