केन महाआरती पर बांदा चेयरमैन मालती बासु जी शामिल हुई

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

 

बांदा। निरंतर कई वर्षों से लगातार केन नदी घाट पर आयोजित केन महा आरती का आयोजन लगातार निरंतर सप्ताहिक मंगलवार के दिन आयोजित होता है इसमें आज पहाड़िया बाबा के श्री श्री 108 बलराम दास महाराज जी आरती में शामिल हुए वहां पर उपस्थित सभी लोगों का आशीर्वाद दिया जो कि यह कार्य लगातार 3 वर्षों से चल रहा है इसमें क्षेत्र के आसपास के लोग ज्यादा ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम में सहभागिता करते हैं

बांदा चेयरमैन श्रीमती मालती वासु जी ने कहा कि केन नदी बांदा के लिए जीवनदायिनी है क्योंकि केन नदी का पानी बांदा का हर व्यक्ति पीता है इसे साफ रखने में आप सभी सहयोग करें इसमें कूड़ा कचरा बिल्कुल ना डालें आगे उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही नगर पालिका के द्वारा यहां पर विशेष अभियान चलाकर सफाई की जाएगी और गिर रहा गंदा नाला पानी को रोका जाएगा इससे केन नदी का पानी गंदा नहीं होगा

और बहुत जल्द ही केन नदी घाट पर लाइट की व्यवस्था और घाट की व्यवस्था की जाएगी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित पूज्य महाराज श्री श्री 108 बलराम दास महाराज जी ने कहा हिंदू धर्म के लिए नदियों की आरती करना एक स्वाभाविक सी बात है क्योंकि पुराणिक जमाने में नदियों को देवी के रूप में माना जाता था लेकिन आज के जमाने में लोग नदियों को देवी रूप में नहीं मानते क्योंकि वह लोग नदी को पानी के रूप में प्रयोग करते हैं देवी के रूप में नहीं मानते हैं इसलिए बांदा शहर में गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति जो भी लगातार 3 वर्षों से महा आरती का आयोजन निरंतर मंगलवार के दिन करते हैं एक बहुत ही सराहनीय कार्य है इनका आप सभी लोग ज्यादा ज्यादा आगे आकर सहयोग करें और कार्यक्रम में सहभागिता करें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बांदा चेयरमैन श्रीमती मालती वासु जी उपस्थित रहे

 

इस मौके में उपस्थित भाजपा जिला मंत्री किरण सेठी नगर मंत्री अनीता शुक्ला जिलाध्यक्ष मातृशक्ति पार्वती गुप्ता शुकीर्ति गुप्ता विनीता कौशल गौ रक्षा समिति से जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा जिला उपाध्यक्ष आलोक प्रजापति संजय काकोनिया जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति नगर महामंत्री ब्रजकिशोर द्विवेदी पूर्वी नगर अध्यक्ष बलवीर कुशवाहा विनय गुप्ता विक्की शुभम धुरिया पवन गुप्ता विनोद कुमार रामकेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.