फतेहपुर। नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम हर घर-आंगन योग के अन्तर्गत जनपद में योग सप्ताह के प्रथम दिन भव्य तरीके से योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। जनपद, तहसील, ब्लाक, नगर पालिका, नगर पंचायत स्तर पर उदघाटन समारोह हुए। उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया। प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत के वार्डाे, तहसील मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय, जनपद मुख्यालय, पीएसी, पुलिस लाइन, जनपद के बडे थाने, जिला जेल, एनसीसी, होमगार्ड्स तथा जनपद में संचालित 28 आयुष आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सालयों 43 आयुष होम्योपैथी चिकित्सालयों, दो योग वेलनेस सेन्टर व छह हेल्थ वेलनेस सेन्टर में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ। विभागीय कर्मियों व स्थानीय आम जनता ने प्रतिभाग कर सामूहिक योगाभ्यास किया।
गांधी पार्क जिलाधिकारी आवास के सामने पुलिस लाइन, ब्रह्माकुमारी, उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम के नेतृत्व में विकास खण्ड भिटौरा के ओम घाट भिटौरा तथा विकास खंड खजुहा के नोन नदी औरा निप्सी के किनारे आयोजित कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, अमर शहीद जोधा सिंह अटैया चिकित्सा महाविद्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के साथ समस्त सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने आयुष विभाग, पंतजलि सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। गांधी पार्क में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने किया। जिसमें योग प्रशिक्षक अंगद सिंह ने योगाभ्यास कराया। जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक जन मानस को जोडनें एवं जागरूक करने हेतु स्वयं सेवी संस्थायें, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, योग वेलनेस सेन्टर, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थायें, योग प्रशिषण संस्थायें, एनसीसी कैडेट्स, स्काऊट्स एवं गाईड एवं अन्य स्वैच्छिक संगठनों को प्रतिभाग किये जाने हेतु उन्हें प्रेरित किये जाने हेतु निर्देशित किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सुधीर रंजन एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. अमरीश चन्द्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु माइक्रो प्लान तैयार किया गया है। सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण शिविरों से जुडकर योगिक क्रियाओं से परिचित हों तथा योग सप्ताह के दौरान कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने में अपना अमूल्य सहयोग व सहभागिता प्रदान करें।