देव पुरवार ने जिले नाम रोशन किया

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। शहर की पुरानी बजाजी के निवासी मुकेश पुरवार के पुत्र देव पुरवार ने देश की सबसे कठिनतम मेडिकल की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2651 लाकर कुल 671 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। देव की माता ज्योति पुरवार और उनके पिता मुकेश पुरवार ने बताया कि उनके पुत्र ने 2 वर्ष कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी एलन कोचिंग के माध्यम से की साथ ही साथ मेडिकल की परीक्षा में अच्छी रैंक लाने के साथ-साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा में 93.3 अंक प्राप्त किए हैं। देव पुरवार ने अपनी इस सफलता पर अपने स्वर्गीय बाबा रमेश चंद्र पुरवार और दादी प्रभारानी पुरवार जो उनके सदैव प्रेरणा सोत्र रहे हैं, के लिए बताया कि यदि आज इस सफलता पर उनके बाबा होते तो उन्हें और भी खुशी होती। देवपुर वार की दादी अपने नाती की इस सफलता पर अत्यंत ही भावुक होकर कहती है कि बच्चों की मेहनत करने में उनकी बहू ने भी बहुत मेहनत की और पूरे 2 साल कोटा में नाती के साथ रही है। देव की माता ज्योति जो कि गृहणी है, ने गर्व से बताया की उन्होंने अपने पुत्र की हिम्मत बढ़ाने के लिए और उसको समय-समय पर मार्गदर्शन देने के लिए कोटा में ही साथ रहकर बेटे को तैयारी कराई जबकि पिता मुकेश पुरवार बांदा में ही रहकर अपना व्यवसाय करते रहे। देव पुरवार की इस सफलता पर बांदा के समाजसेवी अमित सेठ भोलू, सदर विधायक बांदा के प्रतिनिधि रजत सेठ और न्यायालय उपभोक्ता फोरम के रीडर स्वतंत्र रावत, बांदा के ट्रीमैन राम मोहन गुप्ता,राजेंद्र पुरवार संदीप गुप्ता, अदभुत शर्मा आदि ने देव पुरवार की सफलता पर और उनकी माता के द्वारा कोटा में रहकर पूरे 2 वर्षों तक घनघोर मेहनत करने के लिए बेटे को मिली सफलता पर बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.