भजपा सरकार के नीतियों के खिलाफ़ महागठबंधन का प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

 

दुर्गावती कैमूर ज़िला के स्थानीय प्रखंड दुर्गावती में महागठबंधन के द्वारा भाजपा के नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। आपको बताते चलें की इस उमस भरी गर्मी में जिसका तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चिलचिलाती धूप में भी कार्यकर्ताओं का जोश देखने को मिला। महागठबंधन की तरफ से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। महागठबंधन कार्यकर्ता एक दिवसीय धरने में अपनी उपस्थिति दर्ज कर मोदी सरकार के खिलाफ एक सुर में सुर मिलाते दिखाई दिए। एकदिवसीय धरने में महागठबंधन के कई वक्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला| मोदी सरकार के 9 साल के शासनकाल में लूट तबाही दमन नफरतों का बाजार गरम रहा| महंगाई की मार से जनता त्रस्त पस्त है यह देश में पहली ऐसी सरकार बनी खाद्य पदार्थों से लेकर पुस्तकों और कपड़ों पर जीएसटी लगा रखी है रसोई गैस के दामों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई जिससे घरेलू बजट आसमान छू रहा है सरकार ने 2014 में वादा किया था। हर साल नौजवानों को दो करोड़ की नौकरी की बहाली करेगी इस सरकार का यह भी वादा झूठा साबित हुआ विगत दिनों बेरोजगारी महंगाई चरम सीमा को पार कर गई है लुढ़कते रुपए के बीच विदेशी कर्ज दर साल दर बढ़ते जा रहे हैं केंद्र सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सिंचाई मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण आज की कलाकारी योजनाओं के मद में लगातार कटौती कर रही है उसने मनरेगा में और 429 रुपए के मजदूरी देने से साफ इनकार कर दिया है नोटबंदी और जीएसटी में छोटे और मझोले व्यवसायियों का व्यापार चौपट कर दिया है जो अभी तक उबर नहीं पाए हैं। इधर 2000 का नोट बंद कर कालाधन पर हमले एक बार फिर जनता के बीच भ्रम पैदा किया जा रहा है इस सरकार ने किसानों के आय के दो गुनी की बात कही थी लेकिन यह भी झूठा साबित हो रहा है किसानों की हालत दिन पर दिन बदतर होती जा रही है इस सरकार में 2014 में जनता से जितने भी वादे किए सब धराशाई हो गया महागठबंधन के एक दिवसीय धरने में शमिल समर्पित कार्यकर्ता। पूर्व जिला प्रत्याशी आनंद सिंह, रामप्रवेश जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अरमान खलीफा ( जेडीयू युवा, प्रखंड अध्यक्ष तौहीद खान आरजेडी, अध्यक्ष निखिल गौड़ सक्रिय कार्यकर्ता जेडयू, बाबर खान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.