आपदा प्रबंधन के लिए चार अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

 

 

न्यूज वाणी ब्यूरो हापुड। बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए चार उच्च अधिकारियों जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता शेर सिंह और आपदा विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो दिन 15 व 16 जून को लखनऊ में हुआ। इस प्रशिक्षण के बाद जिले में आपदा प्रबंधन को बेहतर करने के लिए जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक नेटवर्क बनाया जाएगा । हर व्यक्ति , हर घर तक आपदाओं से बचाव के लिए सुरक्षा की संस्कृति पहुंचाई जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन योजना और ग्राम पंचायत सतत विकास योजना और ग्राम पंचायत विकास योजना में आपदा जोखिम को कम करने की कारगर व्यवस्था की जाएगी। दो दिन के प्रशिक्षण में बाढ, सुखा, आकाशीय बिजली, सर्प दंश की जानकारी दी गई । अधिकारियों को बताया गया कि कैसे इनका जोखिम कम हो सकता है। अब ये अधिकारी जिले में अपने नेटवर्क के माध्यम से इस जोखिम को कम करने के लिए कार्य करेंगे। इस बार प्रशिक्षण में राजस्व विभाग के साथ साथ विकास से जुड़े अधिकारियों को भी इसमें शामिल कर आपदा प्रबंधन का दायरा बढ़ाया गया। जिला आपदा प्रबंधन योजना पर भी प्रशिक्षण दिया गया। यहां की योजना बनी हुई है । उसमे जरूरत के मुताबिक बदलाव किया जाएगा। ग्राम पंचायत विकास योजना और ग्राम पंचायत सतत विकास योजना में जोखिम न्यूनी कारण तत्वों का समावेश किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.