नीट परिक्षा में अनमोल गुप्ता ने प्राप्त की सफलता बढायी अतर्रा कस्बे की शान

 

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

अतर्रा/बांदा। चेयरमैन अतर्रा संगीता निराला ने बेटी से मिलकर बढाया मनोबल।देश की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक अंडरग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (NEET) को कस्बे के बांदा रोड में इलक्ट्रोनिक की दुकान करने वाले रमाशंकर गुप्ता की बेटी अनमोल गुप्ता ने क्रैक किया है. उन्‍होंने 20 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के बीच आल इंडिया 3473 वीं रैंक हासिल करके कस्बे सहित पूरे जिले को गौरान्वित होने का अवसर प्रदान किया |
होनहार बेटी अनमोल गुप्ता ने बताया कि नीट परिक्षा में मैने 666 अंक प्राप्तकर mbbs के लिए क्वालीफाई किया है, और मै अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया |
अनमोल के पिता रमाशंकर गुप्ता ने बताया कि यह सफलता के पीछे हमारी बेटी की कठिन मेहनत और लगन का परिणाम है |
नवनियुक्त चेयरमैन नगरपालिका परिषद अतर्रा संगीता निराला को जानकारी होने पर बेटी अनमोल के घर पहुचकुर बेटी को मीठा खिलाकर उत्साहवर्धन किया और उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर अजित गुप्ता, दीनदयाल द्विवेदी, ओमप्रकाश गौतम ने बेटी को मुह मीठाकराकर भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.