तिन्दवारी पुलिस ने 4 गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

तिन्दवारी/बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के कुशल निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी के निकट पर्यवेक्षण में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा 04 गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया । 15-16 जून 2023 की रात्रि को डायल यूपी-112 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम कैथी डेरा मजरा जौहरपुर से 04 बच्चें घरवालों को बिना बतायें कही चले गये और देर रात तक वापस नही आये । सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष तिन्दवारी उ0नि0 श्री कौशल सिंह द्वारा टीमों को गठन कर बच्चों के सकुशल बरामदगी हेतु खोजबीन करते हुए सभी बच्चों को बेंदा घाट स्थित काली मन्दिर में सोते हुए सकुशल बरामद किया गया । बच्चों द्वारा बताया गया कि वे सभी खेलते हुए काली माता मन्दिर आ गये थे और माता-पिता की डाट से बचने के लिये छिपे हुए थे और नीद आने पर मन्दिर में ही सो गये थे । थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा बच्चों सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया । परिजनों ने पुलिस को हृदय से धन्यवाद दिया ।
इनसेट
बरामद बच्चे
1. निखिल निषाद पुत्र रामबाबू उम्र करीब 12 वर्ष निवासी कैथी डेरा मजरा जौहरपुर थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।
2. देवीदीन निषाद पुत्र नन्हू निषाद उम्र करीब 10 वर्ष निवासी कैथी डेरा मजरा जौहरपुर थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।
3. जलन्धर उर्फ यस पुत्र बच्चा निषाद उम्र करीब 10 वर्ष निवासी कैथी डेरा मजरा जौहरपुर थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।
4. नवल निषाद उर्फ जलन्धर पुत्र झाऊ लाल निषाद उम्र करीब 09 वर्ष निवासी कैथी डेरा मजरा जौहरपुर थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।

बरामद करने वाली पुलिस टीम-में
थानाध्यक्ष तिन्दवारी श्री कौशल सिंह उप निरीक्षक श्री सन्त प्रसाद
कांस्टेबिल आदित्य अवस्थी
कांस्टेबिल निर्मल सिंह कांस्टेबिल पुष्पेन्द्र सिंह‌ कांस्टेबिल रितिक राय सहित 6 पुलिसकर्मी शामिल रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.