शिविर में दो सैकड़ा मरीजों की आंखों का हुआ परीक्षण

फतेहपुर। शहर के शादीपुर पचास नंबर गेट के समीप स्थित न्यू हैप्पी डेल इंटर कालेज में शुक्रवार की सुबह आठ बजे से एक विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के कुशल एवं अनुभवी डाक्टरों की टीम द्वारा किया गया। जिसमें लगभग दो सैकड़ा लोगों की आखों का परीक्षण कर दवा व ड्राप वितरित की गई। साथ ही रियायती दरों में चश्मों का वितरण भी किया।
एक दर्जन मोतियाबिंद के मरीजों को चित्रकूट के अस्पताल में आपरेशन हेतु भर्ती किया गया। सद्गुरु सेवा ट्रस्ट चित्रकूट के इस नेत्र चिकित्सालय से डाक्टरों की टीम में डा. मुकेश खरे, डा. विनय गुप्ता, डा. रोहित लखेरा, डा. अर्जुन अनुरागी, डा. राम सिंह पटेल व डा. बिहारी विश्वकर्मा रहे। इस नेत्र परीक्षण शिविर का उद्घाटन सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रणछोड़दास महाराज के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ कॉलेज के संस्थापक जेपी सिंह कछवाह ने किया। सामाजिक दूरी के साथ मरीजों के लिए दवा पानी का उत्तम प्रबंध रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.