अग्नि पीड़ित परिवार को पहुंचाई आर्थिक मदद – कूड़े के ढेर से उठी चिंगारी ने दो घरों को लिया था चपेट में
फतेहपुर। सदर तहसील के असोथर ब्लाक स्थित ग्राम कैथनपुर में बुधवार को दोपहर लगभग तीन बजे कूडे़ के ढेर से उठी चिंगारी ने रौद्र रूप लेते हुए बुद्धीलाल पाल और रामप्रसाद पाल के घर को अपनी चपेट में ले लिया था। गाँव के लोगों और दमकल विभाग की मदद से जब तक आग को शांत किया गया तब तक बुद्धीलाल के घर में रखी सारी सामग्री एवं दो भैसे आग के आगोस में समा चुकी थी। अन्य कुछ जानवर बुरी तरह झुलस चुके थे। इसी तरह रामप्रसाद पाल के घर का समान भी काफी मात्रा में जल गया और उनकी कई बकरियाँ जल चुकी थी। जिसकी सूचना जिला प्रशासन को होते ही क्षेत्रीय लेखपाल एवं उप जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर दोनों परिवारों की हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार कर प्रशासनिक मदद दिलाने का पूरा भरोसा दिया। साथ ही सूचना पर राष्ट्र उदय पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल भी अपने साथियों के साथ तत्काल पहुँचे और पार्टी एवं समिति के ग्रुप में पीड़ित परिवारों को नगद आर्थिक मदद दिये जाने की अपील की। जिसमें संगठन और पार्टी के कई साथियों ने धनराशि भेज कर मदद के लिए आगे आए। जिसे संकलित कर राष्ट्र उदय पार्टी एवं पाल सामुदायिक उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर पीड़ित दोनों परिवारों को दस हजार रुपये की आर्थिक मदद भेंट की। जरूरत पड़ने पर आगे भी यथासंभव मदद के लिए प्रयास करने का भरोसा दिलाया। साथ ही शांखा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य बबलू पाल ने भी पहुँचकर पीड़ित परिवारों को 1100 रुपये और 50 किलो गेहूँ की मदद की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डा. अमित पाल, तहसील अध्यक्ष श्रीकांत पाल, ब्लाक अध्यक्ष रामचंद्र पाल फौजी, राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय सचिव देव कुमार पाल भोले, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल, महासचिव रामकिशोर पाल, सदर विधानसभा मंत्री रामकृपाल पाल, कोषाध्यक्ष धनराज मौर्या, उपाध्यक्ष केशनपाल उर्फ बउवा पाल मौजूद रहे।