वाराणसी समेत देश के अन्य कई शहरों में प्रचंड गर्मी त्राहिमाम की स्थिति है। वाराणसी में बीते कुछ दिन से तापमना 42 से 44.5 डिग्री तक रह रहा है। गर्मी से बचने के लिए जहां लोग एसी कूलर और पंखों का सहारा ले रहे हैं। वहीं मंदिरों में भी भगवान को भी भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए एसी-कूलर और पंखे लगाए जा रहे हैं।
वाराणसी शहर के कई मंदिरों में अब भगवान को भी एसी, कूलर लगाकर भीषण गर्मी में राहत पहुंचाई जा रही है। इसके साथ ही भगवान को हल्के सूती कपड़े भी पहनाए गए हैं। शुक्रवार को काशी के कोतवाल, लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर, राम जानकी मंदिर समेत कई मंदिरों में भक्तों ने कूलर और एसी का इंतजाम कराया।
अपने आराध्य को गर्मी से बचाने के लिए भक्तों की ओर से यह इंतजाम कराया गया है। पुजारियों का कहना है कि जब प्रकृति की मार से हम बेहाल हैं तो क्या हमारे आराध्य को गर्मी नहीं लगती होगी।