शहीद सैनिक के पिता को न्याय न मिला तो होगा आंदोलन – भूतपूर्व सैनिक संगठन ने कार्यवाहक थाना प्रभारी से की मुलाकात
फतेहपुर। एक सप्ताह पूर्व शहीद सैनिक के पिता पर हुए प्राण घातक हमले के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी न किए जाने से नाराज पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधि मंडल से चांदपुर थाना पहुंचकर कार्यवाहक थाना प्रभारी से मुकालात की। तत्पश्चात उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की बात कही। चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र कार्रवाई न हुई तो संगठन आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेगा।
भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी व महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी के नेतृत्व में पूर्व सैनिक चांदपुर थाने पहुंचे। जहां कार्यवाहक थाना प्रभारी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 11 जून की रात शहीद सैनिक विनय कुमार पांडेय के पिता श्रीकृष्ण कुमार पांडेय के ऊपर प्राण घातक हमला करने वाले हमलावरों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिससे पूर्व सैनिकों में गहरा रोष व्याप्त है। यह घटना सठिगवां में शहीद स्थल के पास हुई है। अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि वह पुलिस की जांच व कार्यशैली से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है। पुलिस जांच के नाम पर लीपापोती व खानापूर्ति के अलावा कुछ नहीं कर रही है। उन्होने कहा कि कार्यक्रमों की व्यस्तता के कारण वह 23 जून के बाद पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके स्थिति से अवगत करायेंगे। महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने कहा कि एक शहीद सैनिक के पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसकी जांच थाना पुलिस से हटाकर स्पेशल टास्क फोर्स से कराये जाने की मांग की जायेगी। उन्होने पुलिस को जांच करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। इसके बाद वृहद आंदोलन हेतु पूर्व सैनिक मजबूत होंगे। इस अवसर पर रामकेश यादव, महेंद्र पांडेय, इंदल सिंह, जितेंद्र सिंह, अरविंद कुमार उत्तम, जगरूप, अशोक कुमार पांडेय, अजय पांडेय, मुन्ना तिवारी भी मौजूद रहे।