चिकित्सा अधीक्षक ने सभासदों के साथ बैठक कर मांगा सहयोग – सभासदों ने एक स्वर से आयुष्मान सहित मदद का दिया भरोसा, व्यवस्थाएं देखकर प्रसन्न

खागा/फतेहपुर। चिकित्सा अधीक्षक डा. अमित चौरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम की अध्यक्षता में नगर पंचायत के सभासदों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में सहयोग की मांग की। जिस पर सभी सभासदों ने पूरी तरह सहयोग देने का वचन दिया। संचालन स्वास्थ शिक्षा अधिकारी सतीश चंद्र किया। स्वास्थ्य सुविधाएं देखकर सभासदों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित चौरसिया ने प्रसव कक्ष, ओटी, ब्लड बैंक यूनिट सहित दी जा रही सुविधाओं के बारे में न केवल जानकारी दी बल्कि सभी सभासदों को अवलोकन भी कराया। व्यवस्था देखकर सभासद काफी प्रसन्न हुए और अधीक्षक को बधाई दी। सभासदों ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी जो भी कार्यक्रम होंगे वह अपने अपने वार्ड में पूरी तन्मयता से संपादित कराने में पूरा सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश चंद्र ने सभी नवनिर्वाचित सभासदों का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य विभाग की संचालित महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज की सुविधा के लिए आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, संचारी रोग नियंत्रण अभियान के माध्यम से संचारी रोगों पर नियंत्रण कर लोगों को बीमारियों से बचाना तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जा रही विशेष चिकित्सा सुविधाएं जैसे सिजेरियन की सुविधा, ब्लड बैंक की सुविधा जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं जा दी जा रही हैं। बैठक में नगर पंचायत में कुल 13 वार्डों में 5217 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए सभासदों के साथ मिलकर रणनीति बनाई गई। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक में अधीक्षक डॉ अमित चौरसिया, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश चंद्र, बीपीएम राजन गुप्ता, बीसीपीएम धर्मेंद्र कुमार पटेल, आयुष्मान मित्र प्रशांत दीक्षित, नगर पंचायत के सभासद प्रतिनिधि रामबली, गुड्डू कुरैशी, शमीम अहमद, रामसुमेर, कैफ़ी, महेंद्र, दीपक कुमार साहू, महेंद्र प्रजापति, सुनील कुमार, सगीर अहमद पन्ना, मुनाज अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.