चौसड में बिजली की चिंगारी से मकानों में लगी आग, लाखों का सामन जलकर खाक

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बिसंडा/बांदा। बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसड गांव में बिजली के तार से चिंगारी निकलने से कच्चे मकानों में भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आकर दो घर समेत लाखों भूसा लकडी जलकर खाक हो गया।

चौसड प्रधान जोहरा बेगम पत्नी चुन्नू खांन सहित महेंद्र सैनी रतना सैनी के कच्चे मकान में बिजली के तार से आग लग गई। आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया
जिसके कारण लाखों का सामन जलकर राख हो गया ।

ग्रामीणों की मदद से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया वहीं आग बुझाते वक्त रामसुफल वर्मा निवासी चौसड गम्भीर रूप से झुलस गया जिसका इलाज कराया जा रहा है

सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड समय से नहीं पहुंच पाई। आग ठंडी होने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड ने भी उपस्थित हूई।

प्रधान प्रतिनिधि नसीम खान ने बताया कि 16 जून की शाम करीब 7 बजे अचानक बिजली की तार से आग लग गई। जिसके कारण घर में रखा 200 कुंटल से अधिक भूसा 20 गाड़ी यूके लिपटिस की लकडी समेत कच्चा मकान और पड़ोसी रतना सैनी व महेंद्र सैनी का मकान जलकर राख हो गया है जिससे कई लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.