ब्यूरो संजीव शर्मा
ग्रीष्म कालीन मौसम मे बच्चों को दी गई जैनधर्म की जानकारी-राहुल शास्त्री
न्यूज़ वाणी इटावा-ग्रीष्म कालीन के मौसम मे बच्चों को जैन धर्म के बारे मे जानकारी दी जा रही है श्री दिंगबर जैन प्राचीन पंचायती मंदिर पंसारी टोला मे पाठशाला का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ किया गया पाठशाला 8 जून से 16 को समापन किया गया
दिल्ली से पधारे राहुल शास्त्री ने बताया कि आज बच्चों को जैन ध्वज के बारे मे पढाया गया और बताया भी गया और अभिषेक और पूजन कैसे किया जाता है उसके बारे मे भी बताया गया, जिसमे णमोकार महामंत्र मे कितने अक्षर और कितनी मात्राएं होती है और यह मंत्र कितना शक्तिशाली है उसके बारे में बताया है पाठशाला मे बाल वर्ग और शिशु वर्ग के बच्चों आओ सम्मलित किया गया जिसमे बाल वर्ग मे प्रथम आर्यन जैन द्वितीय समर्थ जैन शिशु वर्ग मे प्रथम आगम जैन द्वितीय अर्णव जैन को और वाकी बच्चों सांत्वना को पुरस्कार वितरित महिला मंडल की महिलाओं द्वारा दिया इसके उपरांत सुंदर लाल जैन ने राहुल शास्त्री को तिलक और पटका व प्रतीक चिंह देखकर सम्मान किया गया जिसमें बच्चों ने बढ चढकर सम्मलित हुऐ।