ब्यूरो संजीव शर्मा
भगवान राम हम सभी के किसी एक पार्टी विशेष के नही – शिवपाल सिंह
न्यूज़ वाणी इटावा जसवंतनगर समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक जसवंतनगर राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आज जसवंतनगर के रामलीला मैदान के बाहर चौराहे पर स्थापित मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की मूर्ति का अनावरण किया और उनका तिलक वंदन कर माल्यार्पण के साथ विधिवत पूजा अर्चना की उनकी आरती भी उतारी, तत्पश्चात मंच से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, कुछ लोग भगवान राम को सिर्फ अपना ही समझते है लेकिन भगवान राम तो हम सभी के है किसी भी पार्टी विशेष के नहीं है हम सभी भगवान राम में अपनी पूरी आस्था और श्रद्धा भी रखते है और भविष्य में भी भगवान राम के आदर्शों पर ही चलकर जन कल्याण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि,समाज में दुष्ट भ्रष्टाचारी और आतातायी प्रवत्ति के लोग बहुत ज्यादा बढ़ गए है अब उनका सर्वनाश सिर्फ भगवान श्री राम ही करेंगे । उन्होंने कहा कि भगवान राम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नही है हम सबके भी पूज्य है । इसी के साथ भीषण गर्मी के मौसम में प्रदेश में बिजली की समस्या को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने मंच से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, हमारी पूर्व की सपा सरकार में सभी को 24 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नही हो रहा है जनता परेशान है सरकार के विफल मंत्री कह रहे है कि शक्ति भवन अपना कर्तव्य नही निभा पा रहा है अब ऐसे में जब 1500 अधिशाषी अभियंता सस्पेंड चल रहे है 35 AC शक्ति भवन लखनऊ से अटैच किए गए है तब बिजली की समस्या तो यूं ही बनी रहेगी यदि उन सभी को बहाल किया जाता है तो वे कुछ काम भी करते लेकिन अब जनता से सिर्फ बिजली का बिल ही वसूला जा रहा है जनता को पूरी बिजली नही मिल रही है बस प्रदेश में छापे ही छापे पड़ रहे है चेकिंग ही चेकिंग चल रही है, आज नहरें सूखी पड़ी है ट्यूब बेलों में पानी नहीं है जनता गर्मी से बेहाल है मैं कहना चाहता हूं कि भगवान राम तो सभी को साथ ले कर चलते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी समाज में बस नफरत फ़ैलाने का ही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मैंने आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम से यही प्रार्थना की है कि जो भी समाज में दुष्ट और भ्रष्टाचारी लोग है उनका सत्यानाश हो सर्वनाश हो। उन्होंने कहा कि जसवंतनगर में भी भ्रष्टाचार फैला हुआ है उन्होंने यूपी सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि यदि आपसे कुछ नही हो रहा है तो आप गद्दी ही छोड़ दीजिए फिर हम तो सब कुछ संभाल ही लेंगे, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि यह व्यवस्था नही बदली तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मूर्ति अनावरण के समय उपस्थित जन समूह ने जय जय श्री राम के गगनभेदी नारे भी लगाए।