वीरांगना झलकारी बाई जागृति मिशन के पूर्व में रहे संरक्षक ब्रह्मलीन श्रद्धेय पैसुनी राम भारतीय जी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा।वीरांगना झलकारी बाई जागृति मिशन चित्रकूट धाम मंडल बांदा के तत्वाधान में आयोजित जागृति मिशन के संस्थापक रहे श्रद्धेय पैसुनी राम भारतीय जी दूसरी पुण्यतिथि आज शंकर नगर मोहल्ले के कमला भवन सभागार में मनाई गई सर्वप्रथम जागृति मिशन की संरक्षिका श्रीमती कमला देवी कुटार जी ने पैसुनी राम भारतीय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात जागृति मिशन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भारतीय ने अपने वक्तव्य में बताया कि भारतीय जी नरैनी तहसील के रिसौरा ग्राम पंचायत के पिछड़े हुए क्षेत्र से निकलकर बेसिक शिक्षा परिषद में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत रहते हुए सामाजिक सेवा निस्सहाय लोगों की मदद के साथ गरीब कन्याओं की शादी में आर्थिक सहयोग करने का कार्य निरंतर करते रहे हैं सन 1999 में भारतीय जी कोटार्य समाज के जिलाध्यक्ष रहते हुए भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद बांदा चित्रकूट रमेश चंद्र द्विवेदी जी की सांसद निधि से 50,000 की राशि निर्गत कराते हुए कोरी समाज का सभा भवन कबीर नगर में निर्माण कराने का भी कार्य किया तथा समाज के गरीब युवा होनहार छात्रों को डिक्शनरी एवं पाठय सामग्री पुरस्कार के माध्यम से उपलब्ध करा समाज के छात्रों की प्रतिभा निखारने का भी कार्य करते रहें कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेंद्र कुमार कोटार्य एडवोकेट, बिहारी लाल सेवानिवृत्त ASI, ज्ञानेंद्र कुमार, रामकृष्ण, धीरेंद्र नाथ, प्रतिभा भारती, उमा भारती, रितु देवी, सुमन देवी, कमलेश कुमारी, आरती देवी, वंदना देवी, भौरी लाल, कविता, अशोक कुमार, सत्य प्रकाश, सूर्य प्रकाश आरती भानु प्रताप भारतीय आदि लोग उपस्थित रहे।