9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर 21 जून को मुख्य कार्यक्रम श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में होगा, कॉरिडोर में 1000 से अधिक लोग एक साथ ही योग करते दिखेंगे

 

रोहित सेठ

 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से माइक्रोप्लान तैयार कर प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने
9वॉ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने हेतु रविवार को राइफल क्लब सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सभी एसडीएम, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व नगर निगम एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को इसके लिये लक्ष्य बनाकर माइक्रोप्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। वीडीए को योग कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु निर्देश दिये।

 

जिलाधिकारी ने शहर के पार्को के साथ बेनियाबाग पार्क में भी योग सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत योगाभ्यास कराये जाने हेतु निर्देशित किया

जिलाधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जनपद का मुख्य योग कार्यक्रम स्थल श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में आयोजित होगा। जिसमें 1000 की संख्या में लोग एक साथ योगाभ्यास करेगें। नगर निगम व आयुष विभाग मिलकर शहर के पार्को के साथ बेनियाबाग पार्क में भी योग सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत योगाभ्यास कराया जाय। शहर के पार्षदों के साथ मीटिंग कर योगाभ्यास कराये जाने हेतु उन्होंने निर्देशित किया। श्री काशी विश्वनाथ धाम में ब्लॉक बनाकर योग कराने हेतु नोडल अधिकारी को निर्देश दिये। योग संस्थाओं, स्कूलो, कालेजो सरकारी विभागों के कर्मचारियों को योग में सम्मिलित होने हेतु निर्देश दिया।

 

*कॉरिडोर में बच्चों के लिए भी एक ब्लॉक बनेगा

श्री काशी विश्वनाथ धाम कोरिडोर में एक ब्लाक छोटे बच्चो को योग कार्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया। 21 जून के योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के गेट नं0 4 से प्रवेश दिया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त विभाग के अधिकारियों को शुभकामना सहित समर्पित होकर योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने को निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी (नगर) गुलाब चन्द्र, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ धाम सुनील वर्मा, सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारी बैठक में सम्मिलित हुये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.