श्रमिकों समेत राहगीरों को फाउंडेशन ने पिलाया शर्बत – भीषण गर्मी में ठंडा शर्बत पीकर सभी ने की सराहना
फतेहपुर। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी से बाकरगंज चौराहे पर खड़े होने वाले श्रमिकों के साथ-साथ राहगीरों को राहत पहुंचाये जाने के उद्देश्य से अमर क्रांति फाउंडेशन के तत्वाधान में शर्बत वितरण स्टाल लगाया गया। जिसमें श्रमिकों के साथ-साथ आने-जाने वाले लोगों को रोक-रोक कर उनका गला तर कराया गया। सभी ने ठंडा शर्बत पीकर आयोजक की प्रशंसा की।
अमर क्रांति फाउंडेशन की संचालिका सौम्या सिंह पटेल ने बताया कि इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है ऐसे में सबसे अधिक लोगों के बीच ठंडे पानी व शर्बत की दरकार रहती है। इसी उद्देश्य के तहत फाउंडेशन की ओर से आज बाकरगंज चौराहे पर स्टाल लगाकर यहां खड़े होने वाले श्रमिकों के साथ-साथ आने-जाने वाले राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाने का काम किया। उन्होने कहा कि इस पुण्य के कार्य में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए। किसी की सेवा करने से अच्छा कोई कार्य नही होता। समाज के हर वर्ग को एक समान समझकर जब कार्य किए जायेंगे तो एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। इस अवसर पर डा अंगद सिंह, रितेश गुप्ता, आदर्श ठाकुर, संजय मोदनवाल, संजय श्रीवास्तव, वंदना तिवारी, शिवम मिश्र, प्रशांत सिंह गौतम, शैलेन्द्र गिहार, किशन शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, सुधांशु श्रीवास्तव, ऋषि रंजन पटेल आदि उपस्थित रहे।
इनसेट-
गढ़ीवा मुहल्ले में भी लगा शर्बत स्टाल
फतेहपुर। रविवार की दोपहर शहर के गढ़ीवा मोहल्ले में भोजन जन सेवा समिति ने स्टाल लगाकर शर्बत वितरण का आयोजन किया। बता दें कि भीषण गर्मी से बेहाल लोगो को राहत पहुंचाने हेतु अल्प प्रयास समिति द्वारा किया जा रहा है। आचार्य रामनारायण द्वारा संचालित संस्कारशाला गढ़ीवा के अतिनिर्धन परिवार के बच्चे, स्थानीय बुजुर्ग, महिलाएं व पुरुषों को समिति के पदाधिकारियों ने शर्बत वितरण किया। शीतल शर्बत पीकर लोगों ने तपिश भरी गर्मी से राहत पाई और आयोजक समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर संस्थापक कुमार शेखर, आचार्य रामनारायण, नरेश गुप्ता, सुरेश, मनीष केसरवानी, श्रेष्ठ गुप्ता आदि रहे।