कलेक्ट्रेट सभागार में उघोग बन्धु की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता एवं जिलाविकास अधिकारी की मौजूदगी में हुई सम्पन्न
व्यूरो संजाव शर्मा
न्यूज वाणी इटावा कलेक्ट्रेट सभागार में उघोग बन्धु की बैठक मुख्य विकास अधिकारी प्रेणता ऐश्वर्या की अध्यक्षता एंव जिलाविकास अधिकारी दीनदयाल की मौजूदगी में सम्पन्न हुई, बैठक का संचालन करते हुए उघोग विभाग के जीएम सुधीर कुमार नें किया । केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न लोन योजनाओं की प्रगति से सदन को अवगत कराया, सीडीओ प्रेणता ऐश्वर्या ने सभी बैंक मैनेजरों से उघमीयों की लम्बित फाईलों के जल्द निस्तारण का आदेश दिया, साथ ही समस्त विभागों को निर्देशित भी किया कि सरकार की बहुउद्देश्यीय योजना उघम आधार में ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों एंव छोटे उघमीयों का पंजीकरण करवायें,आइटीआइ के प्रिंसिपल ने उघमीयों से अपील की आईटीआई से पास आऊट छात्रों कों अपनें यहां नौकरी पर रक्खें, इसमेँ सरकार द्वारा सब्सिडी का प्रावधान है, इस पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें बताया कि जिले में करीब 58 कोल्ड स्टोरेज हैं, उनमें रेफ्रिजरेशन संम्बधी छात्रों की बहुत आवश्यकता होती है परन्तु यहां आईटीआई के बच्चे बड़ी मशीनों के जानकर नहीं होते और छोड़ कर चले जाते हैं, इसलिए आईटीआई उन्हें टैन्ड करे,उघोग मंच के अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज ने इकदिल नगर क्षेत्र में आबादी वाले क्षेत्र में सिस्थत गैस बोटलिंग प्लांट को आबादी से दूर करनें की मांग की,जिस पर अग्नि समन अधिकारी नें बताया कि प्लांट के अग्निशमन संम्बधी मानक पूरे हैं विभाग उसकी नियमित चैकिंग करता है, इस अवसर पर ईओ नगरपालिका विनय मणि त्रिपाठी, श्रय आयुक्त श्वेता गर्ग,जिला अभीहित अधिकारी सतीशचन्द्र शुक्ला, सहित उघमी शंहशाह वारसी, अंकित यादव, अशोक जाटव,शमशुद्दीन अंसारी, कामिल कुरैशी, बी के यादव, संतोष त्रिवेदी, अमित वर्मा, उमेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।