शिक्षक शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों की मांगों के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा करेगा तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। प्रांतीय नेतृत्व द्वारा घोषित आंदोलन कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा के जनपदीय पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व ने श्रीमान महानिदेशक द्वारा संगठन के दिए गए ज्ञापनों, अनुस्मारको पर समय सीमा के अंदर प्रभावी कार्यवाही न करने तथा संगठन को अद्यतन औपचारिक रूप से अवगत न कराने के कारण 7 चरणों में आंदोलन करने की घोषणा की है। जिसके क्रम में तृतीय चरण में जनपद स्तर पर दिनांक 20 जून 2023 को श्रीमान महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा जाना है। दिनांक 21 जून 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक शांति मार्च एवं 22 जून 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना कार्यक्रम किया जाना है।
आंदोलन कार्यक्रम हेतु 10 सदस्यी संघर्ष समिति का गठन किया गया । जिसमें से विश्वनाथ प्रताप सिंह को जिला संयोजक, विनोद कुमार शिवहरे, संतोष कुमार मिश्र, सुधींद्र बाबू दीक्षित, अन्नपूर्णा शुक्ला, शिखा खरे, मनोज कुमार सिंह, दिलीप सिंह, दिनेश पटेल, चंद्रप्रकाश धरिया को सह संयोजक बनाया गया एवं सभी में संघर्ष के दौरान की जिम्मेदारियां बांटी गई।
संघर्ष समिति संयोजक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया की पुरानी पेंशन बहाली, केंद्र की भांति पेंशन मेमोरेंडम का क्रियान्वयन, राज्य कर्मचारियों की भांति निशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, वीडियो कॉल /वॉइस कॉल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण पर रोक, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद सृजित कर पदोन्नति, पदोन्नति पर न्यूनतम वेतनमान 17140/ 18150, पारस्परिक अंत: जनपदीय स्थानांतरण, सामान्य अंत: जनपदीय स्थानांतरण, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, उपार्जित अवकाश, प्रतिकर अवकाश, हॉफ डे लीव, सामूहिक बीमा योजना एवं दुर्घटना बीमा कवर, उच्च प्राथमिक विद्यालय/कंपोजिट विद्यालय में विषयवार शिक्षक नियुक्ति, सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, विद्यालय समय परिवर्तन, पितृ विसर्जन नवरात्रि के प्रथम दिवस एवं दुर्गा अष्टमी व धनतेरस का अवकाश, प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक का वेतन, विद्यालयों में चौकीदार एवम कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति, शिक्षक एमएलसी निर्वाचन में मताधिकार, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय की वृद्धि पारस्परिक स्थानांतरण एवं शिक्षकों की भांति अवकाश आदि मांगों को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा दिनांक 20 जून को दोपहर 3:00 बजे महानिदेशक (बेसिक शिक्षा) को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा को सौंपेगा। दिनांक 21 जून को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च एवं दिनांक 22 जून को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर दोपहर 3:00 से सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेगा । समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों से अपील है कि अपनी मांगों और समस्याओं के प्रति सजगता दिखाते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा के ज्ञापन, पैदल मार्च एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सफल बनाएं।
बैठक में उक्त संघर्ष समिति सहित मंडल अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह, जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, संगठन मंत्री संतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष सुधीन्द्र बाबू दीक्षित, विनोद शिवहरे, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, अमरपाल सिंह, राजेंद्र कुमार द्विवेदी मोहम्मद मुबीन, शिवपाल सिंह यादव, बाबूराम, शिवबरन प्रजापति अरुण साहू, योगेंद्र सिंह अरविन्द विश्वकर्मा, बिन्देश साहू आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.